Showing posts with label Hindi suktiyan. Show all posts
Showing posts with label Hindi suktiyan. Show all posts

कैसे बने एचआर मैनेजर

किसी भी व्यापारिक या पेशेवर संस्थान के सुचारू रूप से कार्य संचालन के लिए एचआर डिपार्टमेंट की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होता है। कर्मियों के वेतन, कर्मचारियों की नियुक्ति, एम्पलॉयी रूल्स एंड रेगुलेशन्स, कंपनसेशन और लीव पॉलिसीएम्पलॉयी रूल्स एंड रेगुलेशन्स, लेबर एंड एम्प्लोयी रिलेशन्स, ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट जैसे कार्य इस विभाग के द्वारा ही किए जाते हैं। 

पर्यटन कैरियर का बेहतर विकल्प

पर्यटन भारत सबसे अधिक तेजी से वृद्धि करते हुए क्षेत्रों में से है। न केवल देशी अपितु विदेशी से भी काफी संख्या में पर्यटक भारत आते हैं और उनकी संख्या में दिनोंदिन वृद्धि हो रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार नए वीसा सुधार, अतुल्य भारत अभियान और सरकार द्वारा अवसंरचना विकास पर जोर दिए जाने से भारतीय ट्रैवल एंड टूरिज्म उद्योग में आने वाले वर्षों में और वृद्धि होने की संभावना है। भारत की भौगोलिक और सांस्कृतिक-ऐतिहासिक विरासत को देखने और जानने की इच्छा के कारण दक्षिण एशिया से घूमने आने वाले करीब 50 प्रतिशत पर्यटक प्रति वर्ष भारत आना पसंद करते हैं। इन सब कारणों से ही पयर्टन भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

अनमोल सूक्ति-15

जीत सदैव सुखद होती है, चाहे वह अकस्मात मिले या परिश्रम द्वारा
-अरिइस्टो
एकाग्रता शक्ति का चश्मा है।
-एमरसन
अपने विचारों के बंदी न बने।
-शेक्सपियर

कैसे बनाए टेक्सटाइल डिजाइनिंग में कैरियर

टेक्सटाइल डिजाइनिंग रचनात्मक सोच के साथ कुछ नया करने की इच्छा रखने वाले युवों के लिए कैरियर का एक बेहतर विकल्प हो सकता है। साथ ही एक उद्योग के रूप में भी टेक्सटाइल उद्योग बड़ी तेजी के साथ उन्नति के शिखरों पर जा रहा है। भारत में टेक्सटाइल उद्योग पूरी तरह से टेक्सटाइल मैनुफैक्चरिंग एवं एक्सपोर्ट (निर्यात) पर आधारित है, जिसके चलते यह देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उद्योग में दिनों दिन होती उन्नति के कारण इस क्षेत्र में पेशेवरों की मांग में इजाफा होना भी लाजमी है और टेक्सटाइल डिजाइन इन क्षेत्र से जुड़ा एक महत्वपूर्ण पेशा है।

थामस एडिसन (Thomas Edison) के पेरणादायक विचार

  • Your worth consists in what you are and not in what you have.
  • आपकी कीमत इसमें है कि आप क्या हैं, इसमें नहीं कि आपके पास क्या है।
  • Anything that won’t sell, I don’t want to invent. Its sale is proof of utility, and utility is success.
  • कोई भी चीज जो बिके ना, मैं उसका आविष्कार नहीं करना चाहूँगा. उसका बिकना उपयोगिता का प्रमाण है, और उपयोगिता सफलता है।
  • I never did anything by accident, nor did any of my inventions come by accident; they came by work.

अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) के प्रेरणादायक (Motivational) विचार

  • If I were not a physicist, I would probably be a musician. I often think in music. I live my daydreams in music. I see my life in terms of music.
  • अगर मैं एक भौतिक वैज्ञानिक नहीं होता, तो शायद मैं एक संगीतकार होता. मैं अक्सर संगीत में सोचता हूँ. मैं संगीत में सपने देखता हूँ. मैं अपना जीवन संगीत के रूप में देखता हूँ
  • Gravitation is not responsible for people falling in love.
  • प्यार में गिरने वाले लोगों के लिए गुरुत्वाकर्षण ज़िम्मेदार नहीं है
  • Great spirits have always encountered violent opposition from mediocre minds.
  • महान आत्माओं ने हमेशा मामूली सोच वाले लोगों के हिंसक विरोध का सामना किया है।
  • Not everything that can be counted counts, and not everything that counts can be counted.
  • हर वो चीज जो गिनी जा सके मायने नहीं रखतीऔर हर वो चीज जो मायने रखती है वो गिनी नहीं जा सकती।
  • The measure of intelligence is the ability to change.
  • बुद्धिमत्ता की माप बदलने की क्षमता है
  • Not everything that can be counted counts, and not everything that counts can be counted.
  • हर वो चीज जो गिनी जा सके मायने नहीं रखतीऔर हर वो चीज जो मायने रखती है वो गिनी नहीं जा सकती.
  • The world as we have created it is a process of our thinking. It cannot be changed without changing our thinking.
  • ये दुनिया, जैसा हमने इसे बनाया है, हमारी सोच का परिणाम है. इसे बिना हमारी सोच बदले नहीं बदला जा सकता है

कैसे बनाए गेम्स (Games) डवलपिंग एवं डिजाइनिंग में कैरियर

विश्व में सर्वाधिक उन्नति करते क्षेत्रों में हाइटेक गेम्स उद्योग भी शामिल है और भारत में इससे अछूता नहीं है। विश्व के अन्य देशों की तरह भारत में भी हाइटेक्स गेम्स उद्योग निरंतर उन्नति के शिखरों पर चल चढ़ रहा है। इस कारण रोजगार से लिहाज से भी यह उद्योग काफी हाॅट है। वर्तमान चाहे बच्चे हो या युवा हर कोई विडियो गेम का दीवाना है। इसी कारण हाल के वर्षों में वीडियो, कम्प्यूटर और मोबाइल गेम्स का बाजार कई गुना बढ़ गया है।

अर्थशास्त्र कैरियर का बेहतर विकल्प

भारत विश्व में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से है। इसी कारण यहां अर्थशास्त्र में कैरियर की अपार संभावनाएं है। यदि आपको अर्थशास्त्र में रुचि है, कैरियर के रूप में यह आपके समक्ष एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपको अर्थशास्त्र में स्नातक, परास्नातक या पीएचडी करनी होगी। अर्थशास्त्र में उत्पादन, उपभोग, विनिमय, वितरण और लोकवित्त जैसे पांच क्षेत्र होते हैं।

फूड तकनीकी में संवारे कैरियर

खाद्य अर्थात फूड के बिना पृथ्वी पर किसी भी प्राणी की कल्पना नही कर सकते है। समय के साथ अन्य जिस प्रकार अन्य चीजे बदल रही उसकी प्रकार हमारे खान-पान में परिवर्तन आ रहा है। वर्तमान प्रोसेस्ड फूड के रूप में एक नया विकल्प पर हमारे सामने आ रहा है। फूट प्रोसेसिंग एक उद्योग के रूप में हमारे सामने आया है। प्रोसेस्ट फूड की मांग बढ़ने के साथ-साथ फूड टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में करियर की कई संभावनाए और अवसर भी बढ़ रहे है। वर्तमान फूड टेक्नोलॉजिस्ट की मांग विश्व के हर देश में है। खाद्य पदार्थो की भावी आवश्यकता की पूर्ति के लिए प्रत्येक देश में फूट टेक्नोलाॅजी पर अनुसंधान कार्य हो रहा है। फूट टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र किए जा रहे अनुसंधान कार्य खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता एवं स्वाद पर किए जा रहे हैं।

ज्वेलरी डिजाइनिंग (Jewellery designing) में बनाएं चमकदार करियर

वर्तमान में लोगों के बीच ज्वेलरी के प्रति बढ़ते क्रेच युवाओं के कारण युवाओं के लिए ज्वेलरी डिाइनिंग कैरियर का बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके साथ विश्व में सोने की सबसे अधिक भारत होती इसके कारण यहां जेम्स एंड ज्वैलरी के लिए बेहतर सुविधाएं भी उपस्थित हैं। जयपुर विश्व का सबसे बड़ा जेम्स कटिंग सेंटर के रूप में जाना जाता है।  इसके अतिरिक्त सूरत, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद आदि शहरों में जेम्स एंड ज्वेलरी के विशाल एक्सपोर्ट हाउसेज मौजूद हैं। इन सब कारणों के चलते युवाओं के लिए ज्वेलरी डिजाइनिंग में बेहतर संभावनाएं हैं।

कैरियर का बेहतर अवसर: कॉस्मेटोलॉजी (Cosmetology)

वर्तमान समय में युवा पढ़ी में सुंदर दिखाने का काफी क्रेज है और लोगों को खूबसूरत बनाने का साइंस ही कॉस्मेटोलॉजी कहलाता है। वर्तमान समय में किसी भी व्यक्ति को खूबसूरत बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की वैज्ञानिक थेरेपी का प्रयोग किया जाता है, जिनकी बदौलत किसी भी व्यक्ति का स्वरूप बदला जा सकता है। इसमें बालों से लेकर चेहर तक ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजी की प्रमुख शाखाओं में हेयर स्टाइलिस्ट, शैम्पू टेक्नीशियन, इस्थेटिशियन, ब्यूटी थेरेपिस्ट, डर्मेटोलॉजी, नेल टेक्नीशियन, इलेक्ट्रोलॉजिस्ट है।

डेयरी तकनीक क्षेत्र में कैसे बनाए कैरियर

दुग्ध उत्पादन में भारत का पहला स्थान है, बावजूद इसके भारत में अब भी दूध की काफी कमी बनी हुई है। देश में इसके विकास के लिए सरकार और नीजि स्तर पर भरसक प्रयास किए जा रहे है। इस क्षेत्र का विकास इससे जुड़े पेशेवरों की उपलब्धता से भी जुड़ा हुआ है। इस क्षेत्र में पेशेवरों की मांग अत्यधिक और उसके तुलना में उपलब्धता कम है। जिस कारण इस क्षेत्र में कैरियर की बनाने की चाह रखने वाले के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है। इस पोस्ट में हम आपको डेयरी तकनीक के क्षेत्र में कैरियर के विषय में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

करें होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन

ऐसे विद्यार्थी जो बारहवी के बाद होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में भविष्य संवारना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है कि पूरे देश में होटल मैंनेजमेंट के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा 27 अप्रैल को देश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा।

कैसे बनाए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (Sport Management) में कैरियर

स्पोर्ट्स मैनेजमेंट इंडस्ट्री शिखर को छू रही है। क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी, कुश्ती, फुटबॉल, टेबल टेनिस जैसे लीग मैच के कारण स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में दिनों दिन अवसरों की संभावनाएं बढ़ रही है। इस तरह के खेल के आयोजन के समय इसका आयोजन करने वाले प्रफेशनल्स की डिमांड बढ़ रही है। हाल ही में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में तेजी से विकास हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 तक इस फील्ड में 8 लाख स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की नौकरियों की जरूरत होगी। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में अपने कदम जमाने कदम जमाने के लिए योजना, संगठन, निर्देशन, नियंत्रण और नेतृत्व क्षमता का होना अति आवश्यक है। 

बनाए समाज सेवा (Social Work) में बेहतर कैरियर

गैर सरकारी संगठन या एनजीओ ऐसे संस्थान होते हैं जो किसी विशेष मिशन के तहत चलाए जाते है। विभिन्न प्रकार की सामाजिक समस्याओं को हल करना और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी विकास गतिविधियों को बढ़ावा देना गैर सरकारी संगठनों का कार्य होता है। पहले समाज सेवा में ऐसे लोग जुड़ते थे तो स्वयं के संसाधनों या दान के माध्यम से इस कार्य को किया करते थे। परंतु वर्तमान में स्थिति बदल चुकी है वर्तमान में एनजीओ समाज सेवा के साथ-साथ रोजगार का बेहतर विकल्प भी बन चुके हैं। इस पोस्ट में हम इसी विषय की चर्चा करेंगे की आप किस प्रकार से इस क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं।

स्किल इंडिया मिशन से जुड़कर बनाए कैरियर

कुशल कामगार तैयार करने और युवाओं को हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से स्किल इंडिया मिशन शुरू कियागया है। इस मिशन के जरिए युवाओं को शिक्षा के साथ कौशल विकास का भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान दौर में सरकारी नौकरिया तो दूर की कौड़ी बन चुका है। इस उद्देश्य से रोजगार को कैरियर के रूप में अन्यत्र विकल्प तलाशने होंगे।  स्किल इंडिया ऐसा मिशन है, जिसमें युवाओं में कौशल विकास करके रोजगार प्राप्त कर सके।

योग (Yog): कैरियर का बेहतर विकल्प

वर्तमान में योग न केवल शरीर को स्वास्थ्य रखने का मध्यम नहीं रह गया है अपितु एक उद्योग की रूप ले चुका है। एक दशक पूर्व महज चंद लोग ही ‘बाबा रामदेव’ को जानते थे परंतु योग ने ही बाबा रामदेव को पहचान दिलायी। आप भी योग मे अपने कैरियर को चमका सकते है। आज हम इस लेखक में आपको इसी विषय मेजानकारी देंगे कि आप किस प्रकार से योग में अपना कैरियर बना सकते हैं।

रिक्शा चालक की बेटी ने फहराया सफलता का परचम

वह न तो मुकदर की सिकंदर है न ही तकदीर की बेताज बादशाह, उसे बस अपने संघर्ष और अपनी लगन पर विश्वास था, उसे बस हर हाल में कामयाबी चाहिए। फिर चाहें कितनी भी मुसीबतें आ जाए, उसे तो हर हाल में जीत चाहिए। ‘जीत’ से कम पर उसने कभी समझौता नहीं करना सीखा। हम बात कर रहे हैं ‘ स्वप्ना बर्मन ’जिन्होंने हेप्टाथलन में भारत को पहला गोल्ड दिला कर इतिहास रच दिया।

कैसे बनाए शेफ के रूप में कैरियर

यदि आपकी रुचि खाना बनाने में है तो आपके लिए शेफ के रूप में कैरियर बनाना बेहतर रहेगा। विगत वर्षो में जिस तरह होटेल एंड हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में उससे शेफ की मांग भी तेजी से बढ़ी है। जिसे देखकर कहा जा सकता है, इस क्षेत्र में अपार संभावनाए है।

ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing) से दीजिए अपने कैरियर को नई पहचान

यदि आप क्रियटिव है और इस क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं तो आपके लिए ग्राफिक डिजाइनर एक बेहतर विकल्प हो सकता है। वर्तमान समय में ग्राफिक आर्ट का प्रयोग बहुत अधिक किया जा रहा है, इस दृष्टि से इस क्षेत्र में अपार संभावनाए है।

ग्राफिक डिजाइन क्या करते हैं?
एक पुरानी कहावत है जो बात सौ शब्द नहीं कह सकते है, उन्हें एक चित्र के साथ कहा जा सकता है। ग्राफिक डिजाइन काम किसी भी प्रस्तुति को दृश्यात्मक रूप आकर्षक बनाना है। यह ऐसी कला है जिसमें किसी भी संदेश को टेक्सट तथा ग्राफिक के द्वारा प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जाता है। इस प्रकार का मैसेज ग्राफिक्स, लोगो, ब्रोशर, न्यूज लेटर, पोस्टर या फिर किसी भी रूप में हो सकता है।

स्वयं पोर्टल से घर बैठें करें निःशुल्क कोर्सेज

इंटरनेट के इस दौर में पारंपरिक शिक्षा अर्थात स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशनल डिग्रीज हासिल करने के अलावा भी विद्यार्थी विभिन्...