Showing posts with label career in animation. Show all posts
Showing posts with label career in animation. Show all posts

अनमोल सूक्ति-15

जीत सदैव सुखद होती है, चाहे वह अकस्मात मिले या परिश्रम द्वारा
-अरिइस्टो
एकाग्रता शक्ति का चश्मा है।
-एमरसन
अपने विचारों के बंदी न बने।
-शेक्सपियर

कैसे बनाए टेक्सटाइल डिजाइनिंग में कैरियर

टेक्सटाइल डिजाइनिंग रचनात्मक सोच के साथ कुछ नया करने की इच्छा रखने वाले युवों के लिए कैरियर का एक बेहतर विकल्प हो सकता है। साथ ही एक उद्योग के रूप में भी टेक्सटाइल उद्योग बड़ी तेजी के साथ उन्नति के शिखरों पर जा रहा है। भारत में टेक्सटाइल उद्योग पूरी तरह से टेक्सटाइल मैनुफैक्चरिंग एवं एक्सपोर्ट (निर्यात) पर आधारित है, जिसके चलते यह देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उद्योग में दिनों दिन होती उन्नति के कारण इस क्षेत्र में पेशेवरों की मांग में इजाफा होना भी लाजमी है और टेक्सटाइल डिजाइन इन क्षेत्र से जुड़ा एक महत्वपूर्ण पेशा है।

कैसे बनाए पायलट के रूप कैरियर

ऊंचे गगन के तले उड़ान भरने का सपना प्रत्येक मनुष्य का होता है और पायलट के रूप कैरियर बनाना इस सपने की पूर्ति करना होता है। जैसा की अधिकतर लोग जानते ही हैं कि पायलट वह व्यक्ति होता है, जिसके द्वारा वायुयान या हवाई जहाज चलाया जाता है। हवाई जहाज में प्रमुख पायलट के साथ अन्य सहायक पायलट भी होते है। जो प्रमुख पायलट की सहायता करते हैं। 

ऐप डवलपमेंट (App Development) में कैरियर

वर्तमान समय में मोबाइल ऐप जाना पहचाना शब्द बन गया है और यह क्षेत्र दिनों दिन उन्नति कर रहा है। इसी कारण वर्तमान में यह सर्वाधिक डिमांड वाला कैरियर बन चुका है। ऐप डवलपमेंट में कैरियर बनाने से पहले आपके लिए यह समझना आवश्यक है कि आखिर ऐप डपलपमेंट है क्या? इसके साथ ही यह जानना भी आवश्यक है, यह कितने प्रकार प्रकार का होते हैं। ऐप डवलपमेट ऐसी प्रक्रिया है जिसमे एंड्रायड, आईओएस जैसे प्लेटफार्म के लिए ऐप बनाए जाते है। 

एनिमेशन (Animation) बेहतर केरियर विकल्प

वर्तमान समय में देश-विदेश में तेजी से एनिमेशन का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यदि आप क्रिएटी माइंड है और आपमें कुछ कर गुजरने की चाह है तो आपके लिए कैरियर की दृष्टि से एनिमेशन बेहतर विकल्प हो सकता है। आप विज्ञापन, सीरियल फिल्म, कार्टून, आदि में किस्मत आजमा कर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकते हैं। यह उद्योग 23 प्रतिशत वार्षिक की दर से बढ रहा है। एनिमेशन संबंधित कोर्स करने वाले अभ्यर्थी के सामने करियर के व्यापक विकल्प उपलब्ध होते हैं, वह कैरेक्टर मॉडलिंग, रिगिंग, 2डी और 3डी एनिमेशन और गेम डिजाइन जैसे क्षेत्रों में महारात हासिल कर सकता है। एनिमेशन में तीन चरण होते हैं-प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन। इसके अतिरिक्त गेमिंग, वेब डिजाइनिंग इमेजरी और ई-लर्निंग में इससे जुड़े व्यक्ति कार्य करते हैं।  

स्वयं पोर्टल से घर बैठें करें निःशुल्क कोर्सेज

इंटरनेट के इस दौर में पारंपरिक शिक्षा अर्थात स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशनल डिग्रीज हासिल करने के अलावा भी विद्यार्थी विभिन्...