Showing posts with label CDS Exam. Show all posts
Showing posts with label CDS Exam. Show all posts

ऐप डवलपमेंट (App Development) में कैरियर

वर्तमान समय में मोबाइल ऐप जाना पहचाना शब्द बन गया है और यह क्षेत्र दिनों दिन उन्नति कर रहा है। इसी कारण वर्तमान में यह सर्वाधिक डिमांड वाला कैरियर बन चुका है। ऐप डवलपमेंट में कैरियर बनाने से पहले आपके लिए यह समझना आवश्यक है कि आखिर ऐप डपलपमेंट है क्या? इसके साथ ही यह जानना भी आवश्यक है, यह कितने प्रकार प्रकार का होते हैं। ऐप डवलपमेट ऐसी प्रक्रिया है जिसमे एंड्रायड, आईओएस जैसे प्लेटफार्म के लिए ऐप बनाए जाते है। 

अर्थशास्त्र कैरियर का बेहतर विकल्प

भारत विश्व में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से है। इसी कारण यहां अर्थशास्त्र में कैरियर की अपार संभावनाएं है। यदि आपको अर्थशास्त्र में रुचि है, कैरियर के रूप में यह आपके समक्ष एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपको अर्थशास्त्र में स्नातक, परास्नातक या पीएचडी करनी होगी। अर्थशास्त्र में उत्पादन, उपभोग, विनिमय, वितरण और लोकवित्त जैसे पांच क्षेत्र होते हैं।

एनिमेशन (Animation) बेहतर केरियर विकल्प

वर्तमान समय में देश-विदेश में तेजी से एनिमेशन का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यदि आप क्रिएटी माइंड है और आपमें कुछ कर गुजरने की चाह है तो आपके लिए कैरियर की दृष्टि से एनिमेशन बेहतर विकल्प हो सकता है। आप विज्ञापन, सीरियल फिल्म, कार्टून, आदि में किस्मत आजमा कर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकते हैं। यह उद्योग 23 प्रतिशत वार्षिक की दर से बढ रहा है। एनिमेशन संबंधित कोर्स करने वाले अभ्यर्थी के सामने करियर के व्यापक विकल्प उपलब्ध होते हैं, वह कैरेक्टर मॉडलिंग, रिगिंग, 2डी और 3डी एनिमेशन और गेम डिजाइन जैसे क्षेत्रों में महारात हासिल कर सकता है। एनिमेशन में तीन चरण होते हैं-प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन। इसके अतिरिक्त गेमिंग, वेब डिजाइनिंग इमेजरी और ई-लर्निंग में इससे जुड़े व्यक्ति कार्य करते हैं।  

फूड तकनीकी में संवारे कैरियर

खाद्य अर्थात फूड के बिना पृथ्वी पर किसी भी प्राणी की कल्पना नही कर सकते है। समय के साथ अन्य जिस प्रकार अन्य चीजे बदल रही उसकी प्रकार हमारे खान-पान में परिवर्तन आ रहा है। वर्तमान प्रोसेस्ड फूड के रूप में एक नया विकल्प पर हमारे सामने आ रहा है। फूट प्रोसेसिंग एक उद्योग के रूप में हमारे सामने आया है। प्रोसेस्ट फूड की मांग बढ़ने के साथ-साथ फूड टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में करियर की कई संभावनाए और अवसर भी बढ़ रहे है। वर्तमान फूड टेक्नोलॉजिस्ट की मांग विश्व के हर देश में है। खाद्य पदार्थो की भावी आवश्यकता की पूर्ति के लिए प्रत्येक देश में फूट टेक्नोलाॅजी पर अनुसंधान कार्य हो रहा है। फूट टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र किए जा रहे अनुसंधान कार्य खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता एवं स्वाद पर किए जा रहे हैं।

सेना में अधिकारी कैसे बने

अपनी विभिन्न पोस्टों के माध्यम से हम समय पर विभिन्न केरियर आॅप्शन से संबंधित जानकारी प्रस्तुत करते रहते हैं। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम सेना में अधिकारी कैसे बने इस संबंध में जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं। अगर आप सेना के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते हैं तो आप थल सेना (आर्मी), जल-सेना (नेवी) और वायु सेना (एयरफोर्स) में अपना कैरियर बना सकते हैं। सेना की तीनों अंगो स्थल, जल एवं वायु सेना अधिकारी बनने के लिए अलग अलग आयु समूह के अलग अलग परीक्षा होती हैं।

स्वयं पोर्टल से घर बैठें करें निःशुल्क कोर्सेज

इंटरनेट के इस दौर में पारंपरिक शिक्षा अर्थात स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशनल डिग्रीज हासिल करने के अलावा भी विद्यार्थी विभिन्...