Showing posts with label safalta. Show all posts
Showing posts with label safalta. Show all posts

एक्चुअरियल साइंस में कैरियर कैसे बनाएं

एक्चुएरीअल सांइस ऐसा विज्ञान है, जिसमें गणित और सांख्यिकी की विधियों का प्रयोग कर इंश्योरेंस और फाइनेंस इंडस्ट्री में जोखिम का आंकलन किया जाता है। एक्चुएरीअल पेशेवर अनुमान लागते हैं कि किसी पॉलिसी होल्डर को प्रीमियम के तौर पर कितनी राशि भुगतान करना होगा या किसी कंपनी को पेंशन या रिटर्न पर कितना खर्च करना होगा। इस क्षेत्र से जुड़े हुए बेहतर करियर अवसरों को देखते हुए कई विद्यार्थी एक्चुरिज बनने की इच्छा रखते हैं। पर उन्हें यह नहीं पता होता कि एक्चुरिज बनने के लिए कौन कौन से योग्यता का होना अनिवार्य है? आज इस पोस्ट के माध्यम से हम विद्यार्थियों के ऐसे ही सवालों का जबाव देने का प्रयास कर रहे हैं।

फोरेंसिक साइंस में बनाए कैरियर

फोरेंसिक साइंस उन लोगों के लिए बेहतर कैरियर विकल्प हो सकता है, जो जिज्ञासु और साहसी कार्यों में रुचि रखते हैं। फोरेंसिक साइंस जांच की ऐसी तकनीक है जिसमें किसी घटना या अपराध की जड तक पहुंचने के लिए नवीनतम तकनीक का प्रयोग किया जाता है। फोरेंसिक साइंस विज्ञान की वह शाखा है जिसमें जीव विज्ञान के अतिरिक्त भौतिक, रसायन, आडोप्टोलॉजी और एण्टमोलॉजी के सिद्धांतों का उपयोग किसी घटना का विश्लेषण किया जाता है। 

कैसे बनाए गेम्स (Games) डवलपिंग एवं डिजाइनिंग में कैरियर

विश्व में सर्वाधिक उन्नति करते क्षेत्रों में हाइटेक गेम्स उद्योग भी शामिल है और भारत में इससे अछूता नहीं है। विश्व के अन्य देशों की तरह भारत में भी हाइटेक्स गेम्स उद्योग निरंतर उन्नति के शिखरों पर चल चढ़ रहा है। इस कारण रोजगार से लिहाज से भी यह उद्योग काफी हाॅट है। वर्तमान चाहे बच्चे हो या युवा हर कोई विडियो गेम का दीवाना है। इसी कारण हाल के वर्षों में वीडियो, कम्प्यूटर और मोबाइल गेम्स का बाजार कई गुना बढ़ गया है।

कैसे बनाए फुटवियर (Footwear) क्षेत्र मे कैरियर

कोई भी व्यक्ति सुंदर और स्मार्ट दिखने के लिए अच्छे कपड़े पहनता है, लेकिन कपड़ो की चमक तब की फिकी रहती है, तब तक आप अच्छे फुटवियर न पहन लें। वर्तमान में फुटवियर हमारी ड्रेसिंग का प्रमुख हिस्सा बन गया है। लोगों में विशेषकर युवा वर्ग में फुटवियर का लेकर काफी क्रेज है। कारण यह क्षेत्र दिनों दिन उन्नति कर रहा है और इस क्षेत्र में पेशेवरों की मांग बढ़ती ही जा रही है।

अर्थशास्त्र कैरियर का बेहतर विकल्प

भारत विश्व में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से है। इसी कारण यहां अर्थशास्त्र में कैरियर की अपार संभावनाएं है। यदि आपको अर्थशास्त्र में रुचि है, कैरियर के रूप में यह आपके समक्ष एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपको अर्थशास्त्र में स्नातक, परास्नातक या पीएचडी करनी होगी। अर्थशास्त्र में उत्पादन, उपभोग, विनिमय, वितरण और लोकवित्त जैसे पांच क्षेत्र होते हैं।

फूड तकनीकी में संवारे कैरियर

खाद्य अर्थात फूड के बिना पृथ्वी पर किसी भी प्राणी की कल्पना नही कर सकते है। समय के साथ अन्य जिस प्रकार अन्य चीजे बदल रही उसकी प्रकार हमारे खान-पान में परिवर्तन आ रहा है। वर्तमान प्रोसेस्ड फूड के रूप में एक नया विकल्प पर हमारे सामने आ रहा है। फूट प्रोसेसिंग एक उद्योग के रूप में हमारे सामने आया है। प्रोसेस्ट फूड की मांग बढ़ने के साथ-साथ फूड टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में करियर की कई संभावनाए और अवसर भी बढ़ रहे है। वर्तमान फूड टेक्नोलॉजिस्ट की मांग विश्व के हर देश में है। खाद्य पदार्थो की भावी आवश्यकता की पूर्ति के लिए प्रत्येक देश में फूट टेक्नोलाॅजी पर अनुसंधान कार्य हो रहा है। फूट टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र किए जा रहे अनुसंधान कार्य खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता एवं स्वाद पर किए जा रहे हैं।

डाइटीशियन (dietician) कैरियर का बेहतर विकल्प

एक पुरानी कहावत है कि जैसा खाए ‘अन्न वैसा रहे मन’ एक डाइटीशियन इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए कार्य करता है अर्थात एक डाइटीशियन ही आपको बेहतर सलाह दे सकता है कि आपको क्या खाना है, कितना खाना और कैसा कहना है, जिससे आपके तन के साथ-साथ आपका मन भी स्वास्थ्य रहे है। इस पोस्ट में हम आपको यही बताने जा रहे है कि ‘डाइटीशियन’ कौन होता है और डायटीशियन कैसे बना जा सकता है। 

सेना में अधिकारी कैसे बने

अपनी विभिन्न पोस्टों के माध्यम से हम समय पर विभिन्न केरियर आॅप्शन से संबंधित जानकारी प्रस्तुत करते रहते हैं। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम सेना में अधिकारी कैसे बने इस संबंध में जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं। अगर आप सेना के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते हैं तो आप थल सेना (आर्मी), जल-सेना (नेवी) और वायु सेना (एयरफोर्स) में अपना कैरियर बना सकते हैं। सेना की तीनों अंगो स्थल, जल एवं वायु सेना अधिकारी बनने के लिए अलग अलग आयु समूह के अलग अलग परीक्षा होती हैं।

वीडियो एडिटिंग (Video Editing) में बनाए चमकता कैरियर

निरंत बढ़ते टीवी चैनलों और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के चलते आज वीडियो एडिटर की मांग बेहद तेजी से बढ़ रही है। जितनी तेजी से इस क्षेत्र में मांग आ रही है उतनी ही तेजी से इस क्षेत्र में युवाओं को अच्छे पैकेज के आॅफर भी आ रहे है।

साउंड इंजीनियरिंग (Sound Engineering))/तकनीशियन में कैसे कैरियर बनाए

इन दिनों फिल्मों एवं टीवी कार्यक्रमों में साउंड इफेक्ट्स पर अत्यधिक ध्यान दिया जा रहा है और किसी भी फिल्म या टीवी कार्यक्रम में साउंट इफेक्ट्स एक अच्छा साउंड इंजीनियर या तकनीशियन ही डाल सकता है।
अब बात करें की साउंड इंजीनियरिंग क्या होती है। साउंड इंजीनियरिंग एक ऐसी विधा है, जिसमें म्यूजिक, मूवी और थियेटर की रिकाॅडिंग, मिक्सिंग और रिप्रोडक्शन किया जाता है। यह क्षेत्र चुनौती पूर्ण आवश्य है परंतु जितने इसमें पारंगत होते जाते है उतना ही यह रुचिकर लगने लगता है। इसके अंतर्गत म्यूजिक, स्पीच और स्टूडियों साउंड को हाई क्वालिटी का बनाया जाता है। सांडड इफेक्ट के लिए विभिन्न उपकरणों का प्रयोग किया जाता है।

कैसे बनाए डिजिटल मार्केंटिंग (Digital Marketing) में कैरियर

डिजीटल क्रांति के इस आधुनिक युग में, इंटरनेट संचार एवं सूचना प्राप्त करने के सशक्त माध्यम के रूप में उभरा है। इंटरनेट संचार का ऐसा माध्यम है जिसने समुचित विश्व को एक वैश्विक गांव के रूप में परिवर्तित कर दिया है। इंटरनेट के माध्यम से एक क्लिक के द्वारा पलक झपकते ही करोड़ों लोगों तक किसी भी संदेश को प्रसारित किया जा सकता है। इसी कारण इंटरनेट मार्केटिंग का सर्वाधिक प्रभावशाली माध्यम बन चुका है। इस लेख में इंटरनेट से जुड़ी मार्केंटिंग के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसः कैरियर की संभावनओं का नया विकल्प

विशिष्ट तकनीक है जो तेजी पांव पसारे रही है साथ ही इसके विशेषज्ञों की मांग भी बढ़ रही है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ पेशवरों की मांग तो अधिक है पर उसकी तुलना में उपलब्धता कम है। आने वाले समय में इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की संभावनाए है।  
नैसकाॅम एवं फिक्की द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार आटिफिशियल के कारण भारत में 5 प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार होगा। इसके परिणाम स्वरूप रिटेल, टेक्सटाइल और आॅटो क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा।

स्किल इंडिया मिशन से जुड़कर बनाए कैरियर

कुशल कामगार तैयार करने और युवाओं को हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से स्किल इंडिया मिशन शुरू कियागया है। इस मिशन के जरिए युवाओं को शिक्षा के साथ कौशल विकास का भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान दौर में सरकारी नौकरिया तो दूर की कौड़ी बन चुका है। इस उद्देश्य से रोजगार को कैरियर के रूप में अन्यत्र विकल्प तलाशने होंगे।  स्किल इंडिया ऐसा मिशन है, जिसमें युवाओं में कौशल विकास करके रोजगार प्राप्त कर सके।

रिक्शा चालक की बेटी ने फहराया सफलता का परचम

वह न तो मुकदर की सिकंदर है न ही तकदीर की बेताज बादशाह, उसे बस अपने संघर्ष और अपनी लगन पर विश्वास था, उसे बस हर हाल में कामयाबी चाहिए। फिर चाहें कितनी भी मुसीबतें आ जाए, उसे तो हर हाल में जीत चाहिए। ‘जीत’ से कम पर उसने कभी समझौता नहीं करना सीखा। हम बात कर रहे हैं ‘ स्वप्ना बर्मन ’जिन्होंने हेप्टाथलन में भारत को पहला गोल्ड दिला कर इतिहास रच दिया।

कैसे बनाए मनोविज्ञान (Psychologist) में कैरियर

मनोविज्ञानिक उपचार दवाइयों के बिना विभिन्न प्रकार के मनोविज्ञान परीक्षण एवं थैरोपियों द्वारा किया जाता है। मनोविज्ञान के माध्यम से मनुष्य की सोच एवं व्यवहार में बदललाव लाकर उसे सही दिशा दी जाती है।

कैसे बनाए अनुवादक (Translator) के रूप में कैरियर

किसी एक भाषा में कही गयी किस बात को अन्य भाषा में रूपांतर करने को अनुवाद कहते हैं। जैसे-जैसे विश्व वैश्विक गांव (Global village) के रूप में परिवर्तित होता जा रहा वैसे-वैसे ही परस्पर संचार के लिए अनुवादकों की मांग भी बढ़ती जा रही है। तकनीकी के प्रयोग के साथ-साथ मशीनी अनुवाद अर्थात कंप्यूटर द्वारा किए जाने वाले अनुवाद का चलन भ बढ़ा परंतु इसके इसके परिणाम शत प्रतिशत नहीं आए है और कंप्यूटर द्वारा किए गए अनुवाद को शुद्धीकरण के लिए मानवीय अनुवादकों ही आवश्यकता पड़ती है।

डीटीपी आॅपरेटिंग भी है कैरियर का विकल्प

डीपीटी आॅपरेटिंग कैरियर का ऐसा विकल्प है जिसके बारे जनता देखने और सुनने को नहीं मिलता है, पर यह यह कैरियर का विकल्प बन सकता है। इसके लिए आपको किसी प्रकार की तकनीकी योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। यह ऐसा कोर्स जिसे बहुत ही सरलता के साथ बहुत ही कम फीस खर्च करके किया जा सकता है।

ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing) से दीजिए अपने कैरियर को नई पहचान

यदि आप क्रियटिव है और इस क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं तो आपके लिए ग्राफिक डिजाइनर एक बेहतर विकल्प हो सकता है। वर्तमान समय में ग्राफिक आर्ट का प्रयोग बहुत अधिक किया जा रहा है, इस दृष्टि से इस क्षेत्र में अपार संभावनाए है।

ग्राफिक डिजाइन क्या करते हैं?
एक पुरानी कहावत है जो बात सौ शब्द नहीं कह सकते है, उन्हें एक चित्र के साथ कहा जा सकता है। ग्राफिक डिजाइन काम किसी भी प्रस्तुति को दृश्यात्मक रूप आकर्षक बनाना है। यह ऐसी कला है जिसमें किसी भी संदेश को टेक्सट तथा ग्राफिक के द्वारा प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जाता है। इस प्रकार का मैसेज ग्राफिक्स, लोगो, ब्रोशर, न्यूज लेटर, पोस्टर या फिर किसी भी रूप में हो सकता है।

अभिभावक मूक-बधिर, पुत्र फ्रांस में बनेगा रिसर्चर

मैंने पहले भी इस ब्लाॅक में कई बार लिखा है कि यदि व्यक्ति में कुछ करने का जज्बा हो तो परिस्थितियां उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। यदि कोई ठान ले कि मुझे कुछ करना है, तो फिर दुनिया की कोई भी ताकत उसे रोक नहीं सकती।

असम छोटे से गांव से निकलकर हिमा (Hima) ने रचा इतिहास

असम छोटे से गांव से निकलकर हिमा ने रचा इतिहास
गर इरादे बुलंद हो और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो दुनिया की कोई भी ताकत मंजिल पाने से नहीं रोक सकती है। ऐसा ही कुछ ऐथलेटिक्स ट्रेक इंवेट में देश के पहला गोल्ड जीत कर इतिहास रच देने वाली हिमा दास ने कर दिखाया।

स्वयं पोर्टल से घर बैठें करें निःशुल्क कोर्सेज

इंटरनेट के इस दौर में पारंपरिक शिक्षा अर्थात स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशनल डिग्रीज हासिल करने के अलावा भी विद्यार्थी विभिन्...