एनिमेशन (Animation) बेहतर केरियर विकल्प

वर्तमान समय में देश-विदेश में तेजी से एनिमेशन का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यदि आप क्रिएटी माइंड है और आपमें कुछ कर गुजरने की चाह है तो आपके लिए कैरियर की दृष्टि से एनिमेशन बेहतर विकल्प हो सकता है। आप विज्ञापन, सीरियल फिल्म, कार्टून, आदि में किस्मत आजमा कर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकते हैं। यह उद्योग 23 प्रतिशत वार्षिक की दर से बढ रहा है। एनिमेशन संबंधित कोर्स करने वाले अभ्यर्थी के सामने करियर के व्यापक विकल्प उपलब्ध होते हैं, वह कैरेक्टर मॉडलिंग, रिगिंग, 2डी और 3डी एनिमेशन और गेम डिजाइन जैसे क्षेत्रों में महारात हासिल कर सकता है। एनिमेशन में तीन चरण होते हैं-प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन। इसके अतिरिक्त गेमिंग, वेब डिजाइनिंग इमेजरी और ई-लर्निंग में इससे जुड़े व्यक्ति कार्य करते हैं।  

फूड तकनीकी में संवारे कैरियर

खाद्य अर्थात फूड के बिना पृथ्वी पर किसी भी प्राणी की कल्पना नही कर सकते है। समय के साथ अन्य जिस प्रकार अन्य चीजे बदल रही उसकी प्रकार हमारे खान-पान में परिवर्तन आ रहा है। वर्तमान प्रोसेस्ड फूड के रूप में एक नया विकल्प पर हमारे सामने आ रहा है। फूट प्रोसेसिंग एक उद्योग के रूप में हमारे सामने आया है। प्रोसेस्ट फूड की मांग बढ़ने के साथ-साथ फूड टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में करियर की कई संभावनाए और अवसर भी बढ़ रहे है। वर्तमान फूड टेक्नोलॉजिस्ट की मांग विश्व के हर देश में है। खाद्य पदार्थो की भावी आवश्यकता की पूर्ति के लिए प्रत्येक देश में फूट टेक्नोलाॅजी पर अनुसंधान कार्य हो रहा है। फूट टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र किए जा रहे अनुसंधान कार्य खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता एवं स्वाद पर किए जा रहे हैं।

डाइटीशियन (dietician) कैरियर का बेहतर विकल्प

एक पुरानी कहावत है कि जैसा खाए ‘अन्न वैसा रहे मन’ एक डाइटीशियन इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए कार्य करता है अर्थात एक डाइटीशियन ही आपको बेहतर सलाह दे सकता है कि आपको क्या खाना है, कितना खाना और कैसा कहना है, जिससे आपके तन के साथ-साथ आपका मन भी स्वास्थ्य रहे है। इस पोस्ट में हम आपको यही बताने जा रहे है कि ‘डाइटीशियन’ कौन होता है और डायटीशियन कैसे बना जा सकता है। 

स्वयं पोर्टल से घर बैठें करें निःशुल्क कोर्सेज

इंटरनेट के इस दौर में पारंपरिक शिक्षा अर्थात स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशनल डिग्रीज हासिल करने के अलावा भी विद्यार्थी विभिन्...