आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसः कैरियर की संभावनओं का नया विकल्प

विशिष्ट तकनीक है जो तेजी पांव पसारे रही है साथ ही इसके विशेषज्ञों की मांग भी बढ़ रही है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ पेशवरों की मांग तो अधिक है पर उसकी तुलना में उपलब्धता कम है। आने वाले समय में इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की संभावनाए है।  
नैसकाॅम एवं फिक्की द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार आटिफिशियल के कारण भारत में 5 प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार होगा। इसके परिणाम स्वरूप रिटेल, टेक्सटाइल और आॅटो क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा।

रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का बेहतर विकल्पः राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय

कई विद्यार्थी ऐसे होते है जो विभिन्न कारणों से अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाते या उन्हें बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए सरकार ने देश के विभिन्न भागों में मुक्त विश्वविद्यालयों की स्थापना की है, जिसके द्वारा आप घर बैठे ही अपनी पढ़ाई जारी रख सकते थे। इन विश्वविद्यालयों में शैक्षिक पाठ्यक्रमों के अलावा रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का भी संचालन किया जाता है, जिन्हें करके निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर तलाशे जा सकते है।

स्किल इंडिया मिशन से जुड़कर बनाए कैरियर

कुशल कामगार तैयार करने और युवाओं को हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से स्किल इंडिया मिशन शुरू कियागया है। इस मिशन के जरिए युवाओं को शिक्षा के साथ कौशल विकास का भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान दौर में सरकारी नौकरिया तो दूर की कौड़ी बन चुका है। इस उद्देश्य से रोजगार को कैरियर के रूप में अन्यत्र विकल्प तलाशने होंगे।  स्किल इंडिया ऐसा मिशन है, जिसमें युवाओं में कौशल विकास करके रोजगार प्राप्त कर सके।

स्वयं पोर्टल से घर बैठें करें निःशुल्क कोर्सेज

इंटरनेट के इस दौर में पारंपरिक शिक्षा अर्थात स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशनल डिग्रीज हासिल करने के अलावा भी विद्यार्थी विभिन्...