कैसे बनाए गेम्स (Games) डवलपिंग एवं डिजाइनिंग में कैरियर

विश्व में सर्वाधिक उन्नति करते क्षेत्रों में हाइटेक गेम्स उद्योग भी शामिल है और भारत में इससे अछूता नहीं है। विश्व के अन्य देशों की तरह भारत में भी हाइटेक्स गेम्स उद्योग निरंतर उन्नति के शिखरों पर चल चढ़ रहा है। इस कारण रोजगार से लिहाज से भी यह उद्योग काफी हाॅट है। वर्तमान चाहे बच्चे हो या युवा हर कोई विडियो गेम का दीवाना है। इसी कारण हाल के वर्षों में वीडियो, कम्प्यूटर और मोबाइल गेम्स का बाजार कई गुना बढ़ गया है।

ऐप डवलपमेंट (App Development) में कैरियर

वर्तमान समय में मोबाइल ऐप जाना पहचाना शब्द बन गया है और यह क्षेत्र दिनों दिन उन्नति कर रहा है। इसी कारण वर्तमान में यह सर्वाधिक डिमांड वाला कैरियर बन चुका है। ऐप डवलपमेंट में कैरियर बनाने से पहले आपके लिए यह समझना आवश्यक है कि आखिर ऐप डपलपमेंट है क्या? इसके साथ ही यह जानना भी आवश्यक है, यह कितने प्रकार प्रकार का होते हैं। ऐप डवलपमेट ऐसी प्रक्रिया है जिसमे एंड्रायड, आईओएस जैसे प्लेटफार्म के लिए ऐप बनाए जाते है। 

कैसे बनाए फुटवियर (Footwear) क्षेत्र मे कैरियर

कोई भी व्यक्ति सुंदर और स्मार्ट दिखने के लिए अच्छे कपड़े पहनता है, लेकिन कपड़ो की चमक तब की फिकी रहती है, तब तक आप अच्छे फुटवियर न पहन लें। वर्तमान में फुटवियर हमारी ड्रेसिंग का प्रमुख हिस्सा बन गया है। लोगों में विशेषकर युवा वर्ग में फुटवियर का लेकर काफी क्रेज है। कारण यह क्षेत्र दिनों दिन उन्नति कर रहा है और इस क्षेत्र में पेशेवरों की मांग बढ़ती ही जा रही है।

अर्थशास्त्र कैरियर का बेहतर विकल्प

भारत विश्व में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से है। इसी कारण यहां अर्थशास्त्र में कैरियर की अपार संभावनाएं है। यदि आपको अर्थशास्त्र में रुचि है, कैरियर के रूप में यह आपके समक्ष एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपको अर्थशास्त्र में स्नातक, परास्नातक या पीएचडी करनी होगी। अर्थशास्त्र में उत्पादन, उपभोग, विनिमय, वितरण और लोकवित्त जैसे पांच क्षेत्र होते हैं।

स्वयं पोर्टल से घर बैठें करें निःशुल्क कोर्सेज

इंटरनेट के इस दौर में पारंपरिक शिक्षा अर्थात स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशनल डिग्रीज हासिल करने के अलावा भी विद्यार्थी विभिन्...