कैसे बनाए गेम्स (Games) डवलपिंग एवं डिजाइनिंग में कैरियर

विश्व में सर्वाधिक उन्नति करते क्षेत्रों में हाइटेक गेम्स उद्योग भी शामिल है और भारत में इससे अछूता नहीं है। विश्व के अन्य देशों की तरह भारत में भी हाइटेक्स गेम्स उद्योग निरंतर उन्नति के शिखरों पर चल चढ़ रहा है। इस कारण रोजगार से लिहाज से भी यह उद्योग काफी हाॅट है। वर्तमान चाहे बच्चे हो या युवा हर कोई विडियो गेम का दीवाना है। इसी कारण हाल के वर्षों में वीडियो, कम्प्यूटर और मोबाइल गेम्स का बाजार कई गुना बढ़ गया है।

क्या है गेम डिजाइनिंग और डवलपिंग?
गेम डिजाइन एवं डवलप करना लंबी और बहुआयामी प्रक्रिया है, जिसमें टीम के प्रोफेशनल्स अपनी क्रिएटिव और टेक्निकल स्किल्स के जरिए गेमिंग सॉफ्टवेयर तैयार करते हैं। गेम डेवलपमेंट में कॉन्सेप्ट की आउटलाइनिंग करना, रूल्स और प्रिंसिपल्स का डॉक्यूमेंटेशन, ग्राफिक्स डेवलपमेंट आदि कई प्रक्रियाएं सम्मिलित होती हैं। अब नई तकनीक के चलते हाइटेक गेम्स भी 3डी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किए जाने लगे हैं। 

कौन-से कोर्स करें
बीसीए, एमसीए या इंफाॅमेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक या बीई करने वाले विद्यार्थी इस क्षेत्र को कैरियर के रूप में चुन सकते हैं। स्नातमक के बाद वीडियो गेम डिजाइन एंड डेवलपमेंट सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा इन गेम डिजाइन एंड गेमिंग, एडवांस्ड डिप्लोमा इन गेम डिजाइन इत्यादि कोर्स किए जा सकते हैं। 2डी और 3डी दोनों में से कोई भी एक प्लेटफॉर्म चुना ला सकता हैं और उसके बाद उससे जुड़ी एप्लिकेशंस पर काम किया जा सकता हैं। यदि आपको वीडियो गेम्स पसंद हैं, इसके अलावा आप इनोवेटिव, क्रिएटिव, सिस्टेमैटिक और काम के लिए समर्पित है, तो यह आपके लिए बेहतर कैरियर विकल्प हो सकता है।
गेम डिजाइनिंग में कई स्टेप्स पर कार्य होता है। प्रारंभिक चरण में आर्ट्स डिजाइनिंग व क्रिएशन पर काम किया जाता है। इसके बाद कॉम्प्रिहेन्सिव स्टोरी लाइन तैयार की जाती है, जिसमें स्क्रिप्टिंग, कैरेक्टर स्केचिंग व ऑब्जेक्ट्स, लेवल्स और बैकग्रांउड डिजाइनिंग की जाती है। तत्पश्चात कम्प्यूटर पर इसकी 3डी डिजाइन तैयार की जाती है। इस स्टेज में डिजाइनर्स कैरेक्र्ट्स के फेशियल एक्सप्रेशंस व फीचर्स पर विशेष ध्यान देते हैं। इसके बाद साउंड एफेक्ट्स, वीडियो रिकॉर्डिंग्स और बैकग्राउंड म्यूजिक जैसे कार्य पूर्ण किए जाते और अंत में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से गेमिंग सॉफ्टवेयर तैयार किया जाता है।

कहां से कोर्स करें
विभिन्न संस्थानों द्वारा गेम डिजाइनिंग एवं डवलपमेंट से संबंधित कोर्स कराए जाते है। इनमें जी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स, इंडियन स्कूल ऑफ गेमिंग, आईसीएटी डिजाइन एंड मीडिया कॉलेज, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गेमिंग एंड एनिमेशन, माया अकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमेटिक्स, ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ गेमिंग एंड एनिमेशन तथा पिकासो एनिमेशन कॉलेज कुछ प्रमुख संस्थान है।

कुछ उपयोगी वेब साइट
हाईटेक गेम्स संबंधित जानकारियां आप www.gdconf.com, www.igda.org, www.gamedev.net, www.gamespot.com, www.gamedaily.com, www.gdmag.com

कितना कमा सकते है
इससे संबंधित कोर्स करने के बाद बड़े गेमिंग ऑर्गनाइजेशंस में बतौर गेम डेवलपर, गेम डिजाइनर, गेम आर्टिस्ट, गेम एंड नेटवर्क प्रोग्रामर, स्क्रिप्ट राइटर व गेम टेस्टर के रूप में कार्य किया जा सकता है। ट्रेनी के रूप में प्रारंभ आपको 10,000 रुपए के आसपास का वेतन मिल सकता है, जो अनुभव के साथ 80,000 रु. या उससे भी अधिक तक पहुंच सकती है। आप इस क्षेत्र में  अपने अनुभव, क्षमता, योग्यता के अनुसार इस पैसा कमा सकते हैं।




No comments:

Post a Comment

स्वयं पोर्टल से घर बैठें करें निःशुल्क कोर्सेज

इंटरनेट के इस दौर में पारंपरिक शिक्षा अर्थात स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशनल डिग्रीज हासिल करने के अलावा भी विद्यार्थी विभिन्...