डेयरी तकनीक क्षेत्र में कैसे बनाए कैरियर

दुग्ध उत्पादन में भारत का पहला स्थान है, बावजूद इसके भारत में अब भी दूध की काफी कमी बनी हुई है। देश में इसके विकास के लिए सरकार और नीजि स्तर पर भरसक प्रयास किए जा रहे है। इस क्षेत्र का विकास इससे जुड़े पेशेवरों की उपलब्धता से भी जुड़ा हुआ है। इस क्षेत्र में पेशेवरों की मांग अत्यधिक और उसके तुलना में उपलब्धता कम है। जिस कारण इस क्षेत्र में कैरियर की बनाने की चाह रखने वाले के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है। इस पोस्ट में हम आपको डेयरी तकनीक के क्षेत्र में कैरियर के विषय में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

करें होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन

ऐसे विद्यार्थी जो बारहवी के बाद होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में भविष्य संवारना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है कि पूरे देश में होटल मैंनेजमेंट के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा 27 अप्रैल को देश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा।

कैसे बनाए स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (Sport Management) में कैरियर

स्पोर्ट्स मैनेजमेंट इंडस्ट्री शिखर को छू रही है। क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी, कुश्ती, फुटबॉल, टेबल टेनिस जैसे लीग मैच के कारण स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में दिनों दिन अवसरों की संभावनाएं बढ़ रही है। इस तरह के खेल के आयोजन के समय इसका आयोजन करने वाले प्रफेशनल्स की डिमांड बढ़ रही है। हाल ही में स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में तेजी से विकास हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 तक इस फील्ड में 8 लाख स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की नौकरियों की जरूरत होगी। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में अपने कदम जमाने कदम जमाने के लिए योजना, संगठन, निर्देशन, नियंत्रण और नेतृत्व क्षमता का होना अति आवश्यक है। 

बनाए समाज सेवा (Social Work) में बेहतर कैरियर

गैर सरकारी संगठन या एनजीओ ऐसे संस्थान होते हैं जो किसी विशेष मिशन के तहत चलाए जाते है। विभिन्न प्रकार की सामाजिक समस्याओं को हल करना और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी विकास गतिविधियों को बढ़ावा देना गैर सरकारी संगठनों का कार्य होता है। पहले समाज सेवा में ऐसे लोग जुड़ते थे तो स्वयं के संसाधनों या दान के माध्यम से इस कार्य को किया करते थे। परंतु वर्तमान में स्थिति बदल चुकी है वर्तमान में एनजीओ समाज सेवा के साथ-साथ रोजगार का बेहतर विकल्प भी बन चुके हैं। इस पोस्ट में हम इसी विषय की चर्चा करेंगे की आप किस प्रकार से इस क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं।

स्वयं पोर्टल से घर बैठें करें निःशुल्क कोर्सेज

इंटरनेट के इस दौर में पारंपरिक शिक्षा अर्थात स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशनल डिग्रीज हासिल करने के अलावा भी विद्यार्थी विभिन्...