Showing posts with label success. Show all posts
Showing posts with label success. Show all posts

कैसे बने ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट

वर्तमान समय ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट बनाना एक चमकदार कैरियर है, इस लेख में आज आपको इसी बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। यह कोर्स मेडिकल से संबंद्ध कोर्स है। इस कोर्स को करने के उपरांत छात्र ऑक्यूपेशनल थेरेपी बन सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जिनके मन में सेवा भाव है, उनके लिए यह बेहतर कैरियर विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें अक्सर ऐसे रोगियों का उपचार किया जाता है, जो मानसिक रूप से अक्षम होते हैं।

कैसे बने एचआर मैनेजर

किसी भी व्यापारिक या पेशेवर संस्थान के सुचारू रूप से कार्य संचालन के लिए एचआर डिपार्टमेंट की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होता है। कर्मियों के वेतन, कर्मचारियों की नियुक्ति, एम्पलॉयी रूल्स एंड रेगुलेशन्स, कंपनसेशन और लीव पॉलिसीएम्पलॉयी रूल्स एंड रेगुलेशन्स, लेबर एंड एम्प्लोयी रिलेशन्स, ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट जैसे कार्य इस विभाग के द्वारा ही किए जाते हैं। 

फोरेंसिक साइंस में बनाए कैरियर

फोरेंसिक साइंस उन लोगों के लिए बेहतर कैरियर विकल्प हो सकता है, जो जिज्ञासु और साहसी कार्यों में रुचि रखते हैं। फोरेंसिक साइंस जांच की ऐसी तकनीक है जिसमें किसी घटना या अपराध की जड तक पहुंचने के लिए नवीनतम तकनीक का प्रयोग किया जाता है। फोरेंसिक साइंस विज्ञान की वह शाखा है जिसमें जीव विज्ञान के अतिरिक्त भौतिक, रसायन, आडोप्टोलॉजी और एण्टमोलॉजी के सिद्धांतों का उपयोग किसी घटना का विश्लेषण किया जाता है। 

अनमोल सूक्ति-15

जीत सदैव सुखद होती है, चाहे वह अकस्मात मिले या परिश्रम द्वारा
-अरिइस्टो
एकाग्रता शक्ति का चश्मा है।
-एमरसन
अपने विचारों के बंदी न बने।
-शेक्सपियर

लाइब्रेरी साइंस कैरियर का बेहतर विकल्प

पुस्तकें मनुष्य का ज्ञान का प्रमुख स्रोत हैं। पुस्तकों के द्वारा ही प्राचीनकालीन ज्ञान विज्ञान हमारे लिए उपलब्ध है और पुस्तकों के द्वारा ही वर्तमान ज्ञान को अपनी भावी पीढ़ी के लिए संभाल कर कर सकते है। प्रत्येक देश, काल और समाज में पुस्तकों का विशेष महत्व रहा है। वर्तमान में देश के प्रत्येक छोटे से छोटे स्कूल एवं काॅलेज या किसी भी शिक्षण संस्थान में आपको लाइब्रेरी आवश्य देखने को मिलेगी। और जब लाइब्रेरी होगी तो उसका प्रबंधन करने वाले होंगे। लाइब्रेरी साइंस से संबंधित कोर्स करने वाला व्यक्ति लाइब्रेरी का प्रबंधन करता है। आज हम इस पोस्ट में लाइब्रेरी साइंस से संबंधित कोर्स और कैरियर की दृष्टि से उसकी उपयोगिता के विषय में जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं।     

थामस एडिसन (Thomas Edison) के पेरणादायक विचार

  • Your worth consists in what you are and not in what you have.
  • आपकी कीमत इसमें है कि आप क्या हैं, इसमें नहीं कि आपके पास क्या है।
  • Anything that won’t sell, I don’t want to invent. Its sale is proof of utility, and utility is success.
  • कोई भी चीज जो बिके ना, मैं उसका आविष्कार नहीं करना चाहूँगा. उसका बिकना उपयोगिता का प्रमाण है, और उपयोगिता सफलता है।
  • I never did anything by accident, nor did any of my inventions come by accident; they came by work.

कैसे बनाए गेम्स (Games) डवलपिंग एवं डिजाइनिंग में कैरियर

विश्व में सर्वाधिक उन्नति करते क्षेत्रों में हाइटेक गेम्स उद्योग भी शामिल है और भारत में इससे अछूता नहीं है। विश्व के अन्य देशों की तरह भारत में भी हाइटेक्स गेम्स उद्योग निरंतर उन्नति के शिखरों पर चल चढ़ रहा है। इस कारण रोजगार से लिहाज से भी यह उद्योग काफी हाॅट है। वर्तमान चाहे बच्चे हो या युवा हर कोई विडियो गेम का दीवाना है। इसी कारण हाल के वर्षों में वीडियो, कम्प्यूटर और मोबाइल गेम्स का बाजार कई गुना बढ़ गया है।

ऐप डवलपमेंट (App Development) में कैरियर

वर्तमान समय में मोबाइल ऐप जाना पहचाना शब्द बन गया है और यह क्षेत्र दिनों दिन उन्नति कर रहा है। इसी कारण वर्तमान में यह सर्वाधिक डिमांड वाला कैरियर बन चुका है। ऐप डवलपमेंट में कैरियर बनाने से पहले आपके लिए यह समझना आवश्यक है कि आखिर ऐप डपलपमेंट है क्या? इसके साथ ही यह जानना भी आवश्यक है, यह कितने प्रकार प्रकार का होते हैं। ऐप डवलपमेट ऐसी प्रक्रिया है जिसमे एंड्रायड, आईओएस जैसे प्लेटफार्म के लिए ऐप बनाए जाते है। 

अर्थशास्त्र कैरियर का बेहतर विकल्प

भारत विश्व में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से है। इसी कारण यहां अर्थशास्त्र में कैरियर की अपार संभावनाएं है। यदि आपको अर्थशास्त्र में रुचि है, कैरियर के रूप में यह आपके समक्ष एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपको अर्थशास्त्र में स्नातक, परास्नातक या पीएचडी करनी होगी। अर्थशास्त्र में उत्पादन, उपभोग, विनिमय, वितरण और लोकवित्त जैसे पांच क्षेत्र होते हैं।

फूड तकनीकी में संवारे कैरियर

खाद्य अर्थात फूड के बिना पृथ्वी पर किसी भी प्राणी की कल्पना नही कर सकते है। समय के साथ अन्य जिस प्रकार अन्य चीजे बदल रही उसकी प्रकार हमारे खान-पान में परिवर्तन आ रहा है। वर्तमान प्रोसेस्ड फूड के रूप में एक नया विकल्प पर हमारे सामने आ रहा है। फूट प्रोसेसिंग एक उद्योग के रूप में हमारे सामने आया है। प्रोसेस्ट फूड की मांग बढ़ने के साथ-साथ फूड टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में करियर की कई संभावनाए और अवसर भी बढ़ रहे है। वर्तमान फूड टेक्नोलॉजिस्ट की मांग विश्व के हर देश में है। खाद्य पदार्थो की भावी आवश्यकता की पूर्ति के लिए प्रत्येक देश में फूट टेक्नोलाॅजी पर अनुसंधान कार्य हो रहा है। फूट टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र किए जा रहे अनुसंधान कार्य खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता एवं स्वाद पर किए जा रहे हैं।

डाइटीशियन (dietician) कैरियर का बेहतर विकल्प

एक पुरानी कहावत है कि जैसा खाए ‘अन्न वैसा रहे मन’ एक डाइटीशियन इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए कार्य करता है अर्थात एक डाइटीशियन ही आपको बेहतर सलाह दे सकता है कि आपको क्या खाना है, कितना खाना और कैसा कहना है, जिससे आपके तन के साथ-साथ आपका मन भी स्वास्थ्य रहे है। इस पोस्ट में हम आपको यही बताने जा रहे है कि ‘डाइटीशियन’ कौन होता है और डायटीशियन कैसे बना जा सकता है। 

कैरियर का बेहतर अवसर: कॉस्मेटोलॉजी (Cosmetology)

वर्तमान समय में युवा पढ़ी में सुंदर दिखाने का काफी क्रेज है और लोगों को खूबसूरत बनाने का साइंस ही कॉस्मेटोलॉजी कहलाता है। वर्तमान समय में किसी भी व्यक्ति को खूबसूरत बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की वैज्ञानिक थेरेपी का प्रयोग किया जाता है, जिनकी बदौलत किसी भी व्यक्ति का स्वरूप बदला जा सकता है। इसमें बालों से लेकर चेहर तक ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है। कॉस्मेटोलॉजी की प्रमुख शाखाओं में हेयर स्टाइलिस्ट, शैम्पू टेक्नीशियन, इस्थेटिशियन, ब्यूटी थेरेपिस्ट, डर्मेटोलॉजी, नेल टेक्नीशियन, इलेक्ट्रोलॉजिस्ट है।

सेना में अधिकारी कैसे बने

अपनी विभिन्न पोस्टों के माध्यम से हम समय पर विभिन्न केरियर आॅप्शन से संबंधित जानकारी प्रस्तुत करते रहते हैं। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम सेना में अधिकारी कैसे बने इस संबंध में जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं। अगर आप सेना के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते हैं तो आप थल सेना (आर्मी), जल-सेना (नेवी) और वायु सेना (एयरफोर्स) में अपना कैरियर बना सकते हैं। सेना की तीनों अंगो स्थल, जल एवं वायु सेना अधिकारी बनने के लिए अलग अलग आयु समूह के अलग अलग परीक्षा होती हैं।

वीडियो एडिटिंग (Video Editing) में बनाए चमकता कैरियर

निरंत बढ़ते टीवी चैनलों और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के चलते आज वीडियो एडिटर की मांग बेहद तेजी से बढ़ रही है। जितनी तेजी से इस क्षेत्र में मांग आ रही है उतनी ही तेजी से इस क्षेत्र में युवाओं को अच्छे पैकेज के आॅफर भी आ रहे है।

रिक्शा चालक की बेटी ने फहराया सफलता का परचम

वह न तो मुकदर की सिकंदर है न ही तकदीर की बेताज बादशाह, उसे बस अपने संघर्ष और अपनी लगन पर विश्वास था, उसे बस हर हाल में कामयाबी चाहिए। फिर चाहें कितनी भी मुसीबतें आ जाए, उसे तो हर हाल में जीत चाहिए। ‘जीत’ से कम पर उसने कभी समझौता नहीं करना सीखा। हम बात कर रहे हैं ‘ स्वप्ना बर्मन ’जिन्होंने हेप्टाथलन में भारत को पहला गोल्ड दिला कर इतिहास रच दिया।

डीटीपी आॅपरेटिंग भी है कैरियर का विकल्प

डीपीटी आॅपरेटिंग कैरियर का ऐसा विकल्प है जिसके बारे जनता देखने और सुनने को नहीं मिलता है, पर यह यह कैरियर का विकल्प बन सकता है। इसके लिए आपको किसी प्रकार की तकनीकी योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। यह ऐसा कोर्स जिसे बहुत ही सरलता के साथ बहुत ही कम फीस खर्च करके किया जा सकता है।

ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing) से दीजिए अपने कैरियर को नई पहचान

यदि आप क्रियटिव है और इस क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं तो आपके लिए ग्राफिक डिजाइनर एक बेहतर विकल्प हो सकता है। वर्तमान समय में ग्राफिक आर्ट का प्रयोग बहुत अधिक किया जा रहा है, इस दृष्टि से इस क्षेत्र में अपार संभावनाए है।

ग्राफिक डिजाइन क्या करते हैं?
एक पुरानी कहावत है जो बात सौ शब्द नहीं कह सकते है, उन्हें एक चित्र के साथ कहा जा सकता है। ग्राफिक डिजाइन काम किसी भी प्रस्तुति को दृश्यात्मक रूप आकर्षक बनाना है। यह ऐसी कला है जिसमें किसी भी संदेश को टेक्सट तथा ग्राफिक के द्वारा प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जाता है। इस प्रकार का मैसेज ग्राफिक्स, लोगो, ब्रोशर, न्यूज लेटर, पोस्टर या फिर किसी भी रूप में हो सकता है।

अभिभावक मूक-बधिर, पुत्र फ्रांस में बनेगा रिसर्चर

मैंने पहले भी इस ब्लाॅक में कई बार लिखा है कि यदि व्यक्ति में कुछ करने का जज्बा हो तो परिस्थितियां उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। यदि कोई ठान ले कि मुझे कुछ करना है, तो फिर दुनिया की कोई भी ताकत उसे रोक नहीं सकती।

असम छोटे से गांव से निकलकर हिमा (Hima) ने रचा इतिहास

असम छोटे से गांव से निकलकर हिमा ने रचा इतिहास
गर इरादे बुलंद हो और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो दुनिया की कोई भी ताकत मंजिल पाने से नहीं रोक सकती है। ऐसा ही कुछ ऐथलेटिक्स ट्रेक इंवेट में देश के पहला गोल्ड जीत कर इतिहास रच देने वाली हिमा दास ने कर दिखाया।

Munh se painṭing karane vaalaa shakhsah henaree frijar

vah ragbee kaa prasiddh khilaadee thaa. Ragbee usakaa joonan thee lekin kismat ko kuchh hee tej bhaagate kadamon ko jaise kisee kee najar lag koii. Ek haadase unake saare aramaanon ko maṭiyaameṭ kar diyaa ab ragbee unake lie ek sapanaa see ban ga_ii. Huaa yoon ki varṣ 2009 men purtagaal men chhuṭṭee maanane ke lie ga_e the doston ke saath tairaagee ke dauraan henaree kaa sir patthar se ṭakaraa gayaa aur unake sir aur reeḍh kee haḍaḍaee par gnbheer choṭe lagee. Lekin henaree frijar aise shakhs kahaan haar maanane vaale hote hai unhonne to bas apanaa sapanaa hee dikhaa_ii detaa hai, unhen bas kaise n kaise apanee mnjil paanee hotee hai. 

स्वयं पोर्टल से घर बैठें करें निःशुल्क कोर्सेज

इंटरनेट के इस दौर में पारंपरिक शिक्षा अर्थात स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशनल डिग्रीज हासिल करने के अलावा भी विद्यार्थी विभिन्...