स्वयं पोर्टल से घर बैठें करें निःशुल्क कोर्सेज

इंटरनेट के इस दौर में पारंपरिक शिक्षा अर्थात स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशनल डिग्रीज हासिल करने के अलावा भी विद्यार्थी विभिन्न ऑनलाइन साइट्स के माध्यम से विभिन्न प्रकार के उपयोगी कोर्स कर सकते हैं। आज इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे ही प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे जहां से आप निःशुल्क उपयोगी कोर्सेज कर सकते है। इस आॅनलाइन प्लेटफार्म का नाम है, ‘स्वयं पोर्टल’। 

कैसे बने ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट

वर्तमान समय ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट बनाना एक चमकदार कैरियर है, इस लेख में आज आपको इसी बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। यह कोर्स मेडिकल से संबंद्ध कोर्स है। इस कोर्स को करने के उपरांत छात्र ऑक्यूपेशनल थेरेपी बन सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जिनके मन में सेवा भाव है, उनके लिए यह बेहतर कैरियर विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें अक्सर ऐसे रोगियों का उपचार किया जाता है, जो मानसिक रूप से अक्षम होते हैं।

एक्चुअरियल साइंस में कैरियर कैसे बनाएं

एक्चुएरीअल सांइस ऐसा विज्ञान है, जिसमें गणित और सांख्यिकी की विधियों का प्रयोग कर इंश्योरेंस और फाइनेंस इंडस्ट्री में जोखिम का आंकलन किया जाता है। एक्चुएरीअल पेशेवर अनुमान लागते हैं कि किसी पॉलिसी होल्डर को प्रीमियम के तौर पर कितनी राशि भुगतान करना होगा या किसी कंपनी को पेंशन या रिटर्न पर कितना खर्च करना होगा। इस क्षेत्र से जुड़े हुए बेहतर करियर अवसरों को देखते हुए कई विद्यार्थी एक्चुरिज बनने की इच्छा रखते हैं। पर उन्हें यह नहीं पता होता कि एक्चुरिज बनने के लिए कौन कौन से योग्यता का होना अनिवार्य है? आज इस पोस्ट के माध्यम से हम विद्यार्थियों के ऐसे ही सवालों का जबाव देने का प्रयास कर रहे हैं।

कैसे बने एचआर मैनेजर

किसी भी व्यापारिक या पेशेवर संस्थान के सुचारू रूप से कार्य संचालन के लिए एचआर डिपार्टमेंट की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होता है। कर्मियों के वेतन, कर्मचारियों की नियुक्ति, एम्पलॉयी रूल्स एंड रेगुलेशन्स, कंपनसेशन और लीव पॉलिसीएम्पलॉयी रूल्स एंड रेगुलेशन्स, लेबर एंड एम्प्लोयी रिलेशन्स, ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट जैसे कार्य इस विभाग के द्वारा ही किए जाते हैं। 

फोरेंसिक साइंस में बनाए कैरियर

फोरेंसिक साइंस उन लोगों के लिए बेहतर कैरियर विकल्प हो सकता है, जो जिज्ञासु और साहसी कार्यों में रुचि रखते हैं। फोरेंसिक साइंस जांच की ऐसी तकनीक है जिसमें किसी घटना या अपराध की जड तक पहुंचने के लिए नवीनतम तकनीक का प्रयोग किया जाता है। फोरेंसिक साइंस विज्ञान की वह शाखा है जिसमें जीव विज्ञान के अतिरिक्त भौतिक, रसायन, आडोप्टोलॉजी और एण्टमोलॉजी के सिद्धांतों का उपयोग किसी घटना का विश्लेषण किया जाता है। 

पर्यटन कैरियर का बेहतर विकल्प

पर्यटन भारत सबसे अधिक तेजी से वृद्धि करते हुए क्षेत्रों में से है। न केवल देशी अपितु विदेशी से भी काफी संख्या में पर्यटक भारत आते हैं और उनकी संख्या में दिनोंदिन वृद्धि हो रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार नए वीसा सुधार, अतुल्य भारत अभियान और सरकार द्वारा अवसंरचना विकास पर जोर दिए जाने से भारतीय ट्रैवल एंड टूरिज्म उद्योग में आने वाले वर्षों में और वृद्धि होने की संभावना है। भारत की भौगोलिक और सांस्कृतिक-ऐतिहासिक विरासत को देखने और जानने की इच्छा के कारण दक्षिण एशिया से घूमने आने वाले करीब 50 प्रतिशत पर्यटक प्रति वर्ष भारत आना पसंद करते हैं। इन सब कारणों से ही पयर्टन भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

अनमोल सूक्ति-15

जीत सदैव सुखद होती है, चाहे वह अकस्मात मिले या परिश्रम द्वारा
-अरिइस्टो
एकाग्रता शक्ति का चश्मा है।
-एमरसन
अपने विचारों के बंदी न बने।
-शेक्सपियर

स्वयं पोर्टल से घर बैठें करें निःशुल्क कोर्सेज

इंटरनेट के इस दौर में पारंपरिक शिक्षा अर्थात स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशनल डिग्रीज हासिल करने के अलावा भी विद्यार्थी विभिन्...