रोजगार पाने का आॅनलाइन प्लेटफार्म: नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल

इस ब्लाॅक के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको समय-समय मोटिवेशनल अर्टिकल, समाचार, कहानियां, उद्धरण, कैरियर रोजगार और शिक्षा संबंधित जानकारी पेश करना है। इसी शंृखला में आपके समक्ष नैशनल कैरियर सर्विस पोर्टल के बारे मे जानकारी दे रहे  हैं।


बेरोजगार युवक युवतियां एसीएस अर्थात नेशनल केरियर सर्विस (national career service) पोर्टल पर आप अपना पंजीकृकरण कर सरकारी एवं पाईवेट नौकरिया ढुंढ सकते है। पंजीकरण आॅनलाइन किया जाता है।  आपको यहाँ पर कैरियर संबंधित सलाह देने के लिए कैरियर काउंसलर भी उपलब्ध रहते है।
इस पोर्टल का शुभारंभ भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा किया गया है। इसका लक्ष्य कैरियर संबंधित सूचना उपलब्ध करना है। यह पोर्टल भारत के सरकार की तीन प्रमुख पहलों कौशल भारत, डिजिटल इंडिया और मैकइन इंडिया के लिए केंद्र बिंदु है। इसका लक्ष्य कुशल श्रमशक्ति प्रदान करना है।

No comments:

Post a Comment

स्वयं पोर्टल से घर बैठें करें निःशुल्क कोर्सेज

इंटरनेट के इस दौर में पारंपरिक शिक्षा अर्थात स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशनल डिग्रीज हासिल करने के अलावा भी विद्यार्थी विभिन्...