अनमोल सुक्तियां भाग-3

लाठी के बल पर प्राप्त वस्तु टिकाऊ नहीं होती।
-सुभाषित
जब कोई तुमसे लचककर बात करे, तो समझो कुद मांगने वाला है।
-कार्लाइल
लघु से दीर्ध उत्पन्न होता है।
-चार्वाक



जीवन मं सारे महत्वपूर्ण निर्णय व्यक्ति अकेले में करता है सारे दर्द अकेले में भोगता है-और तो और प्यार के चरम आत्मसमर्पण का सब से बड़ा दर्द भी-मिलने से जो विरह का परम रस होता है-तुम जानते हो उसे? सपर्मण के धधकते क्षण में जब ज्ञान चीत्कार कर उठता ह कि हम अलगही है, देनासंपूर्ण नहीं हुआ, कि मिटने में भी मैं मैं हूँ, तू तूहैं, मै तेनहीं हूँ और हमारी मांग बाकी-इतना अभिन्न मिलन क्या हो सकता है, कि मांग बाकीनरहे, सारी सृष्टि में रमा हुआ ईयवर भी तो अकेला है, अपनी सर्वव्यापित मे अकेला अपनी, अपनी अद्वितीय में अयुत, विरही।
-अज्ञेय
जो वस्तु हमारे भीतर जाती है, उसके कारण हम भ्रष्ट नहीं होते, किंतु जो हमसे बाहर है वही बिगड़ती है।
-स्वामी रामतीर्थ
जब कभी कोई मनुष्य किसी वस्तु मं सुखान्वेषण की चेष्टा करता है, तब उसे धोखा होता है, वह तुरंत इंद्रियों द्वारा ठगा जाता है।
-स्वामी रामतीर्थ
विज्ञान और कला का संबंध समस्त विश्वसे है ओर उनके आगे राष्ट्रीयता की सीमाएं लुप्त हो जाती है।
-गेटे
यदि तुम विचार नहीं हो, तो फिर तुम मानव ही क्यों हो?
-काॅलरिज
असत्य सबसे बड़ा विष है।
-ऋषि आंगिरा
सुख को चाहें तो विद्या छोड़ दे और विद्या को चाह तो सुख छोड़ दे।
-चाणक्य
भक्त की मार से कोई नहीं बचता है
-भृतहरि
विज्ञान और कला की संबंध समस्त विश्वसे है और उनके आगे राष्ट्रीयता की सीमाएं लुप्त हो जाती है।
-गेटे
वास्तविकता का ज्ञान देर से होता है।
-जनक
जो अपने वश में नहीं, वह किसी का भी गुलाम बन सकता है।
-मनु
मन को वश में करो। दुनिया तुम्हारे वश में रहेगी।
-वशिष्ठ
माता, पिता गुरु और स्वामी का वचन शुभ जानकर बिना विचार के पालन किया जाता है।
-गोस्वामी तुलसीदास
हंसी-मजाक में भी कड़वे वचन आदमी के दिल में चुभ जाते हैं।
-संत तिरुवल्लुवर

No comments:

Post a Comment

स्वयं पोर्टल से घर बैठें करें निःशुल्क कोर्सेज

इंटरनेट के इस दौर में पारंपरिक शिक्षा अर्थात स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशनल डिग्रीज हासिल करने के अलावा भी विद्यार्थी विभिन्...